35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी नहीं होगा जदयू राजद का विलय: पासवान

पटना:केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में राजद और जदयू का विलय कभी नहीं होगा. लालू और नीतीश एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. चुनाव के दौरान इनकी पसंद का जहां उम्मीदवार नहीं होगा, वहां वे एक-दूसरे के उम्मीदवारों को हराने के लिए ‘कनखिया’ मारेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश जब सीएम बने […]

पटना:केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में राजद और जदयू का विलय कभी नहीं होगा. लालू और नीतीश एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. चुनाव के दौरान इनकी पसंद का जहां उम्मीदवार नहीं होगा, वहां वे एक-दूसरे के उम्मीदवारों को हराने के लिए ‘कनखिया’ मारेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश जब सीएम बने थे, तब विकास और सुरक्षा का जो माहौल बना था, वह राजद और जदयू का गंठबंधन होने के बाद खत्म होने लगा है. राज्य में तेजी से अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सीएम जीतन राम मांझी की प्रशंसा की. कहा, महादलित के नाम पर उन्हें सीएम बना दिया गया है, लेकिन काम नहीं करने दिया जा रहा है. आनेवाले समय में मांझी ही इनके लिए गले की फांस बन जायेंगे. उन्होंने लालू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके साथ मैं भी चुनाव लड़ा हूं.

तब उन्होंने मेरे किसी उम्मीदवार को यादव वोट दिलाने का काम नहीं किया था. इस बार भी यही होगा. लालू ‘यादव’ समाज का वोट नहीं दिलाने जा रहे हैं नीतीश कुमार को. लालू सिर्फ चुनाव में ‘कनकी-मटकी’ चलायेंगे, किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पैदा करेंगे. जहां तक यादव समाज की बात है, तो वह महागंठबंधन को क्यों वोट देगा. क्या लालू सीएम बनने जा रहे हैं? सीएम तो कोई और बनेगा.

सबके ऊपर से गुजर जायेगा मोदी रथ

पासवान ने महागंठबंधन को भ्रामक परिवार बताते हुए कहा कि इनका कांसेप्ट ही क्लीयर नहीं है. झारखंड की तरह यहां भी ये दोनों जीरो पर आउट हो जायेंगे. विधानसभा में विपक्ष का नेता भी नहीं मिलेगा. भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. जो तय होगा, वह मंजूर होगा. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. इनका रथ सबके ऊपर से गुजर जायेगा. उन्होंने फिल्म ‘पीके’ पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि इसे देखने के बाद ही कुछ कहेंगे. धर्म परिवर्तन अगर इच्छा से हो रहा है, तो यह गलत नहीं है. जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें