29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां पढ़ाई शुरू, वहीं नियुक्त होंगे प्लस टू शिक्षक

पटना: जिन स्कूलों में प्लस टू की पढ़ाई हो रही है,उन्हीं स्कूलों में प्लस टू के शिक्षकों की नियुक्ति होगी. वैसे स्कूल जिन्हें प्लस टू किया गया है, लेकिन पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है वहां शिक्षकों का नियोजन नहीं होगा. शिक्षा विभाग ने यह निर्देश सभी प्रमंडलों से आये आरडीडीइ,डीइओ और डीपीओ की बैठक […]

पटना: जिन स्कूलों में प्लस टू की पढ़ाई हो रही है,उन्हीं स्कूलों में प्लस टू के शिक्षकों की नियुक्ति होगी. वैसे स्कूल जिन्हें प्लस टू किया गया है, लेकिन पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है वहां शिक्षकों का नियोजन नहीं होगा. शिक्षा विभाग ने यह निर्देश सभी प्रमंडलों से आये आरडीडीइ,डीइओ और डीपीओ की बैठक में दिया. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया कि जिस स्कूल में आधारभूत संरचना उपलब्ध है, वहां सभी पदों पर प्लस टू के शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

इस कारण प्लस टू स्कूलों के 36 हजार पदों में अब आधे से कम पर बहाली नहीं हो सकेगी. शिक्षा विभाग में पटना व मगध प्रमंडल को छोड़ बाकी प्रमंडलों के आरडीडीइ,डीइओ और डीपीओ की बैठक हुई. करीब 12 जिले ऐसे हैं जिनका रोस्टर अभी फाइनल नहीं हो सका है. ऐसे जिलों का अविलंब रोस्टर फाइनल करने का निर्देश दिया गया है.

हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए 22 दिसंबर से आवेदन लिये जा रहे हैं और 21 जनवरी तक आवेदन लिये जायेंगे. बैठक में माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार समेत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें