नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेगें सीयूबी के स्टूडेंट्सरांची में होगा इसका आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीयूबी के 33 स्टूडेंट्स की टीम नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेगी. इसका आयोजन रांची में पांच से नौ जनवरी तक होगा. इसका आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स (स्कील डेवलपमेंट एंड स्पोर्ट्स) के द्वारा किया जा रहा है. इस इवेंट में कुल 18 यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट करेंगे. यह इस्ट जोन का 30वां इवेंट है. जो आयोजित हो रहा है.आयोजित होंगे कई तरह के इवेंटइस प्रतियोगिता में कुल 25 इवेंट आयोजित होंगे. जिसमें सीयूबी के स्टूडेंट्स क्लासिकल, इंस्ट्रूमेंटल, सोलो, लाइट वोकल, इंडियन, फोक डांस, लिटरेरी में क्विज, एक्सक्ूयशन और डिबेट, थियेटर में वन एक्ट प्ले, स्कीट और मिमिक्री और फाइन आर्ट कैटेगरी में ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, स्पॉट फोटोग्राफी में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इसमें हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स में से 20 स्टूडेंट्स गया कैंपस से और 13 स्टूडेंट्स पटना कैंपस से शामिल हैं. इस बारे में और जानकारी देते हुए सीयूबी प्रशासन ने बताया कि इस पूरे इवेंट में तैयारी दो कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कमलानंद झा और आदित्य मोहंती को नियुक्त किया गया है. सभी स्टूडेंट्स को रविकांत सिंह (कालिदास रंगालय), तबला वादक दिनेश कुमार और हारमोनियम पर सर्वोत्तम कुमार ने रिसोर्स पर्सन के रुप में तैयारी करायी है.
BREAKING NEWS
रांची में दिखायेंगे दम
नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेगें सीयूबी के स्टूडेंट्सरांची में होगा इसका आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीयूबी के 33 स्टूडेंट्स की टीम नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेगी. इसका आयोजन रांची में पांच से नौ जनवरी तक होगा. इसका आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स (स्कील डेवलपमेंट एंड स्पोर्ट्स) के द्वारा किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement