– 15 जनवरी से पार्ट-2 के फॉर्म भरायेंगे संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में बीए व बीकॉम के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. वहीं पार्ट-2 के लिए 15 जनवरी से फॉर्म भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र डीडीई के काउंटर 12 से चालान की प्रति जमा करके परीक्षा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म के लिए सामान्य कोटी व बीसी-2 के छात्रों के लिए 30 रुपये व बीसी 1 के छात्रों के लिए 60 रुपये का बैंक चलान इलाहाबाद बैंक पीयू शाखा से कटाना होगा. सामान्य कोटी तथा बीसी-2 के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क 370 रुपये और बीसी 1 में परीक्षा शुल्क 170 रुपये होगा. बीसी-1 के छात्रों को फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा. भूगोल एवं सांख्यिकी ऑनर्स एवं भूगोल, सांख्यिकी अनुशांगिक के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क सौ रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा. उक्त विषयों में मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है. परीक्षा शुल्क की राशि किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा ‘डायरेक्टर, डीडीई, पीयू, पटना’ पटना के नाम से निर्गत व पटना मंे भुगतेय होना चाहिए.
BREAKING NEWS
डीडीई में बीए-बीकॉम पार्ट-1 के लिए 5 जनवरी से भरे जायेंगे फॉर्म
– 15 जनवरी से पार्ट-2 के फॉर्म भरायेंगे संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में बीए व बीकॉम के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. वहीं पार्ट-2 के लिए 15 जनवरी से फॉर्म भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र डीडीई के काउंटर 12 से चालान की प्रति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement