रसोई गैस की किल्लत दूर करने की कवायद में जुटी कंपनी संवाददाता, पटना रसोई गैस की किल्लत को दूर करने के लिए इंडेन इस रविवार को प्लांट चालू रखेगा. इंडेन ने रविवार को पटना, बरौनी व मुजफ्फरपुर प्लांटों को दोनों शिफ्टों में चलाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, बोकारो से भी हर दिन 15 लोड (ट्रक) गैस मंगायी जा रही है. फिलहाल जमशेदपुर से गैस मंगाना बंद कर दिया गया है. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने कहा कि बैकलॉग कम होने तक प्लांट को छुट्टी के दिन भी चलाया जायेगा. 573 ग्राहकों को मिली एडवांस राशि : डीबीटीएल योजना से जुड़ने के बाद एक जनवरी को कई ग्राहकों ने बुकिंग करायी थी. इंडेन के अधिकारियों के अनुसार, जिन लोगों ने एक जनवरी को बुकिंग करायी थी, उनमें से राज्य के 573 लोगों को एडवांस राशि दो जनवरी को बैंक खाते में भेजी गयी. राशि स्थानांतरण में विलंब होने पर गैस उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है.सोमवार को खुली रहेंगी एजेंसियां : डीबीटीएल को लेकर इस सोमवार को भी गैस एजेंसियां खुली रहेंगी. उपभोक्ता एजेंसी में आकर डीबीटीएल समेत अन्य काम करा सकेंगे. कोई एजेंसी सोमवार को उपभोक्ताओं का काम नहीं करती है, तो इसकी शिकायत कंपनी के कार्यालय एक्जिबिशन रोड स्थित शाही भवन में आकर करें. मालूम हो कि सोमवार को गैस एजेंसियों में साप्ताहिक अवकाश रहता है.
BREAKING NEWS
रविवार को भी और दोनों शिफ्टों में चलेंगे इंडेन के प्लांट
रसोई गैस की किल्लत दूर करने की कवायद में जुटी कंपनी संवाददाता, पटना रसोई गैस की किल्लत को दूर करने के लिए इंडेन इस रविवार को प्लांट चालू रखेगा. इंडेन ने रविवार को पटना, बरौनी व मुजफ्फरपुर प्लांटों को दोनों शिफ्टों में चलाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, बोकारो से भी हर दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement