पटना. पटना प्रमंडल के किसानों के खाते में धान खरीद की राशि डाली जायेगी. इसके लिए सहकारिता विभाग जिला स्तर पर पैक्स के जरिये डाटाबेस बना रहा है. सरकार ने पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर व बक्सर के डीएम को जारी निर्दर्ेश में कहा है कि सभी किसानों के खाते में ही धान के समर्थन मूल्य की राशि दी जानी है. पैक्स अध्यक्ष सभी किसानों को दो दिनों के अंदर भुगतान करेंगे. इसके अलावा बेगूसराय, औरंगाबाद, गया और नवादा में भी सौ फीसदी आरटीजीएस के जरिये भुगतान किया जाना है. बाकी जिलों में आरटीजीएस/एनइएफटी की यथासंभव कोशिश की जायेगी, नहीं तो एकाउंट पेयी चेक दिये जायेंगे. आपूर्ति एडीएम अजय कुमार ने बताया कि हम धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार हैं. धान में नमी घटने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही नमी सामान्य हो जायेगी, हम धान की खरीदारी शुरू कर देंगे. सभी किसानों को बैंक खाते में न्यूनतम समर्र्थन मूल्य के साथ ही बोनस भी मिलेगा.
किसानों के खाते में जायेगी धान खरीद की राशि-सं
पटना. पटना प्रमंडल के किसानों के खाते में धान खरीद की राशि डाली जायेगी. इसके लिए सहकारिता विभाग जिला स्तर पर पैक्स के जरिये डाटाबेस बना रहा है. सरकार ने पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर व बक्सर के डीएम को जारी निर्दर्ेश में कहा है कि सभी किसानों के खाते में ही धान के समर्थन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement