— जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को लिखा पत्रसंवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन समस्याओं का जिक्र किया गया है जिनसे बिहार और देश की जनता जूझ रही है. कच्चे तेल की कीमत में कमी के बावजूद डीजल और पेट्रोल की कीमत में कमी नहीं होने, रेल भाड़ा कम नहीं करने व बिहार की अनदेखी का मामला पत्र में उठाया है. जदयू प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धर्म परिवर्तन के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि मई में जब केंद्र में सरकार बनी, तो कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी. आज 53.27 डॉलर प्रति बैरल तेल की कीमत हो गयी है,लेकिन आम जनता को इसका फायदा नहीं मिला है. इधर, रोज कच्चे तेल की कीमत कम हो रही थी और केंद्र सरकार लगातार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है. केंद्र सरकार ने अब तक 5.75 रुपये एक्साइज ड्यूटी के रूप में बढ़ा दी है. क्या देश की जनता को इसका फायदा नहीं मिलना चाहिए? पेट्रोल व डीजल की कीमत में 50 फीसदी की कमी होनी चाहिए थी,लेकिन नहीं हुई. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. बिहार को आर्थिक पैकेज देंगे. सौ दिन में विदेश से काला धन लायेंगे. 200 दिन बीत गये,लेकिन काला धन देश में नहीं आया. बिहार के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार पर नहीं गुजरात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. गुजरात को नंबर वन बनाने में लगे हैं, जबकि प्रधानमंत्री को सभी राज्य को एक नजर में देखना है.
BREAKING NEWS
पीएम को बिहार से किये वादों को कराया याद,सं
— जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को लिखा पत्रसंवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन समस्याओं का जिक्र किया गया है जिनसे बिहार और देश की जनता जूझ रही है. कच्चे तेल की कीमत में कमी के बावजूद डीजल और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement