संवाददाता,पटनापहली जनवरी को शहर के मंदिरों में भी खूब भीड़ उमड़ी. पटना जंकशन व राजवंशी नगर का महावीर मंदिर हो या बांस घाट व दरभंगा हाउस का काली मंदिर, हर जगह देर शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.पांच गुनी बढ़ी नैवेद्यम की बिक्री : महावीर मंदिर में नैवेद्यम की बिक्री पांच गुनी बढ़ गयी. सामान्य दिनों में यहां 2000 से 2200 किलो नैवेद्यम की बिक्री होती है, लेकिन गुरुवार की देर शाम तक यह आंकड़ा बढ़ कर 10,000 किलो तक पहुंच गया. करीब 18 लाख का नैवेद्यम बिका. गुरुवार होने की वजह से साईं मंदिरों में भी भीड़ रही. कंकड़बाग पंचमंदिर की बगल, राजाबाजार और पॉलिटेक्निक साईं मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कंकड़बाग साईं मंदिर के पुजारी प्रमोद बिहारी पांडेय ने बताया कि भीड़ प्रबंधन को लेकर स्थानीय पुलिस से भी मदद ली गयी. फूल व मिठाई की हुई अच्छी बिक्री : नये साल पर शुभचिंतकों को फूल व बुके देने के साथ पूजा के लिए लोगों ने फूलों की जम कर खरीदारी की. सबसे अधिक मांग गुलाब से बने बुके की रही. सामान्य दिन में फूल का कारोबार पांच से छह लाख रुपये का होता था. गुरुवार को सिर्फ 18-20 लाख के फूल व बुके बिक गये. गुलाब, कर्नेशन, जरबेरा, एंथोरियम, ऑर्किड, गुलदाउदी, रजनीगंधा, गेंदा माला व लिली के फूल भरपूर मात्रा में मंगाये गये थे. मिठाई दुकानों में भी काफी भीड़ रही. बिक्री से कारोबारियों में उत्साह था.
BREAKING NEWS
महावीर मंदिर में बिका 18 लाख का नैवेद्यम-सं
संवाददाता,पटनापहली जनवरी को शहर के मंदिरों में भी खूब भीड़ उमड़ी. पटना जंकशन व राजवंशी नगर का महावीर मंदिर हो या बांस घाट व दरभंगा हाउस का काली मंदिर, हर जगह देर शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.पांच गुनी बढ़ी नैवेद्यम की बिक्री : महावीर मंदिर में नैवेद्यम की बिक्री पांच गुनी बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement