28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के नये जीएम एके मित्तल ने संभाला पदभार-सं (फोटो)

पटना. भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के 1978 बैच के अधिकारी एके मित्तल ने बुधवार को पूर्व मध्य रेल के नये महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले वह मध्य रेलवे, मुंबई में प्रमुख मुख्य इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मित्तल ने 1977 में रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, इलाहाबाद से स्नातक किया. उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता […]

पटना. भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के 1978 बैच के अधिकारी एके मित्तल ने बुधवार को पूर्व मध्य रेल के नये महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले वह मध्य रेलवे, मुंबई में प्रमुख मुख्य इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मित्तल ने 1977 में रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, इलाहाबाद से स्नातक किया. उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता के लिए उनको कई बार रजत व स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. तृतीय गोदावरी ब्रिज की डिजाइन को अंतिम रूप देने के लिए वर्ष 1990 में उन्हें जर्मनी व स्विट्जरलैंड में प्रतिनियुक्त किया गया था. उन्होंने वर्ष 2006 में एचइसी बिजनेस स्कूल, पेरिस से ‘स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट एवं बिजनेस डेवलपमेंट के साथ-साथ वर्ष 2009 में इटली में ‘ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम’ पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. वह विभिन्न क्षेत्रीय रेलों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे. सितंबर, 2005 से जुलाई, ़2006 तक पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल और उसके बाद 2007 तक मध्य रेलवे के भुसावल मंडल में डीआरएम के तौर पर काम किया. विभागाध्यक्ष के रूप में पूर्व रेलवे, कोलकाता में चार वर्षों तक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण के रूप में काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें