संवाददाता, पटना यूपी के बाद बिहार में भी फिल्म ‘पीके’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. गुरुवार को वाणिज्यकर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की. शुक्रवार से राज्य के सिनेमाघरों में इंटरटेनमेंट टैक्स घटा कर टिकट की बिक्री की जायेगी. इस आधार पर टिकट के दाम आधे से ज्यादा कम हो जायेंगे. बुधवार की शाम फिल्म ‘पीके’ देखने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा था कि इसमें आस्था पर नहीं, पाखंड पर प्रहार किया गया है. सामाजिक जागरूकता के लिए इसे बिहार में टैक्स फ्री करना चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने संबंधित विभाग को गुरुवार को टैक्स फ्री करने का निर्देश दिया और शाम में अधिसूचना जारी कर दी गयी. इससे पहले गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हम नीतीश कुमार के रोडमैप पर काम कर रहे हैं. जब उन्होंने पीके फिल्म को टैक्स फ्री करने की इच्छा जाहिर कर दी है, तो हम जरूर इसे टैक्स फ्री करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अभी यह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन सुना है कि फिल्म पर विवाद खतरनाक है. जो लोग धर्म के नाम पर समाज को ठगते हैं, उनके चक्कर में नहीं पड़ने की शिक्षा दी गयी है. टैक्स फ्री होने से ज्यादा-से-ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकेंगे.
BREAKING NEWS
बिहार में फिल्म ‘पीके’ टैक्स फ्री, आधी दर पर अब मिलेगी टिकट
संवाददाता, पटना यूपी के बाद बिहार में भी फिल्म ‘पीके’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. गुरुवार को वाणिज्यकर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की. शुक्रवार से राज्य के सिनेमाघरों में इंटरटेनमेंट टैक्स घटा कर टिकट की बिक्री की जायेगी. इस आधार पर टिकट के दाम आधे से ज्यादा कम हो जायेंगे. बुधवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement