पटना. राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने बिहारवासियों को नये साल की बधाई और शुभकामना दी है. शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा कि नया साल बिहारवासियों के जीवन में आनंद, शांति, समृद्धि और सद्भावना विकसित करेगा,जिससे राष्ट्रीयता की भावना व समग्र विकास को नयी गति व शक्ति मिलेगी.
राज्यपाल ने कहा कि नये साल में बिहार प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़े. समाज में बंधुत्व कायम रहे और राष्ट्रीय एकता अक्षुण्ण रहे. यही मेरी मंगल कामना है.