27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट से फरार शातिर सरोज ठाकुर पंडौल से गिरफ्तार

हत्या व लूट सहित दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्जवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. छह माह पूर्व मुजफ्फरपुर कोर्ट से सिपाही का सिर फोड़ कर फरार शातिर सरोज ठाकुर बुधवार को मधुबनी जिले के पंडौल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसकी गिरफ्तारी से कई जिलों की पुलिस ने चैन की सांस ली. उस पर उत्तर […]

हत्या व लूट सहित दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्जवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. छह माह पूर्व मुजफ्फरपुर कोर्ट से सिपाही का सिर फोड़ कर फरार शातिर सरोज ठाकुर बुधवार को मधुबनी जिले के पंडौल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसकी गिरफ्तारी से कई जिलों की पुलिस ने चैन की सांस ली. उस पर उत्तर बिहार के कई जिलों में हत्या व लूट सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गुरुवार को मधुबनी पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. जानकारी के अनुसार, औराई थाने के सरहचिया गांव निवासी सरोज ठाकुर कोर्ट से फरार होने के बाद बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. उसने मधुबनी व दरभंगा जिलों में ही अपना ठिकाना बना रखा था. बुधवार को मधुबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे पंडौल से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ उसके साथी के भी पकड़े जाने की सूचना है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं है. पीएनबी से 48 लाख की लूट में था शामिलबताया जाता है कि बेनीपट्टी के पंजाब नेशनल बैंक से 48 लाख रुपये लूट की घटना में भी वह शामिल था. बैंक लूट में उसके साथ पवन यादव, ललन पासवान सहित कई साथी शामिल थे. घटना के बाद मधुबनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें