28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व नौकरानी का बेटा ही निकला चोर

गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में एक घर से हुई चोरी का खुलासापूर्व नौकरानी के घर से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरा व अन्य बरामदवरीय संवाददाता, गयागेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में एक महिला के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात रामपुर […]

गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में एक घर से हुई चोरी का खुलासापूर्व नौकरानी के घर से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरा व अन्य बरामदवरीय संवाददाता, गयागेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में एक महिला के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइंस-डोम टोली मुहल्ले स्थित एक घर से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरे व एक डीवीडी प्लेयर समेत कई सामान बरामद किये. हालांकि, महिला का बेटा संतोष उर्फ मंठा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. यह घर महिला की पूर्व नौकरानी बेबी देवी (पति मुन्ना प्रसाद) का है. ये बातें बुधवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं.ट्रेकर डॉग ने दिलायी सफलता एसएसपी ने बताया कि 26 दिसंबर की देर रात गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके के शिव मंदिर की सामनेवाली गली में स्थित रीमा रंजन नामक महिला के घर में चोरी हो गयी थी. चोरों ने करीब 60 हजार रुपये, पांच लाख के आभूषण व मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान उड़ा लिये थे. इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी गयी थी. पटना से बुधवार को ट्रेकर डॉग मंगाया गया. घर में चोरी करने के वक्त चोर का एक चप्पल छूट गया था. उस चप्पल के आधार पर ट्रेकर डॉग पुलिस लाइंस-डोम टोली गया और थोड़ी देर बाद वह एक घर में घुस गया. पुलिस की टीम ने उस घर की तलाशी ली, तो वहां से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरे व एक डीवीडी प्लेयर समेत कई पुराने व क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें