27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस नहीं मिली, तो तैश में आ गये उपभोक्ता, किया रोड जाम

संवाददाता, पटना राजधानी में रसोई गैस की किल्लत बनी हुई है. यह स्थिति कम गैस आने के कारण उत्पन्न हुई है. अगर किसी दिन वितरकों के पास लोड (गैस का ट्रक) नहीं आ पाता है, तो स्थिति और खराब हो जाती है. इसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला, जब इंडेन के वितरक रतन लक्ष्मी […]

संवाददाता, पटना राजधानी में रसोई गैस की किल्लत बनी हुई है. यह स्थिति कम गैस आने के कारण उत्पन्न हुई है. अगर किसी दिन वितरकों के पास लोड (गैस का ट्रक) नहीं आ पाता है, तो स्थिति और खराब हो जाती है. इसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला, जब इंडेन के वितरक रतन लक्ष्मी इंडेन सर्विस के गैस उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिली, तो जगनपुरा पटना सेंट्रल स्कूल के निकट बाइपास पर सिलिंडर रख कर उन्होंने सड़क को घंटों जाम कर दिया. सुबह से लगे थे लाइन में उपभोक्ता : उपभोक्ताओं का कहना था कि समय पर घर में गैस नहीं पहुंचायी जा रही है. मजबूरन हमें गोदाम तक गैस के लिए आना पड़ा. सुबह सात बजे से लाइन में लगे थे. एजेंसी स्टाफ का कहना था कि जल्द ही गैस का ट्रक आ रहा है. 11.30 बजे गैस उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर दी. इस बीच जाम की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी समेत रामकृष्णा नगर थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं. रतन लक्ष्मी के प्रोपराइटर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर गैस पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. 140 लोगों को गोदाम से गैस की डिलिवरी की गयी. गैस का ट्रक मंगलवार को आरा से चला था. ड्राइवर ने बताया कि बीच रास्ते में ट्रक खराब हो गया, इसलिए देरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें