35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुसरूपुर की खबर सं / पेज 7

पूर्व एक्सप्रेस के इंजन में लगी आगपांच घंटे खुसरूपुर में रुकी रही ट्रेन तीन घंटे परिचालन बाधित खुसरूपुर . दानापुर रेल मंडल के पटना-मोकामा रेलखंड के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की अहले सुबह अप पूर्व एक्सप्रेस में आग लगने से करीब तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. वहीं , पांच घंटे तक पूर्व एक्सप्रेस […]

पूर्व एक्सप्रेस के इंजन में लगी आगपांच घंटे खुसरूपुर में रुकी रही ट्रेन तीन घंटे परिचालन बाधित खुसरूपुर . दानापुर रेल मंडल के पटना-मोकामा रेलखंड के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की अहले सुबह अप पूर्व एक्सप्रेस में आग लगने से करीब तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. वहीं , पांच घंटे तक पूर्व एक्सप्रेस खुसरूपुर स्टेशन पर रुकी रही. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अप पूर्व एक्सप्रेस तीन बजे के करीब बख्तियारपुर स्टेशन से खुली , तो इंजन में आग लग गयी. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को खुसरूपुर स्टेशन 3.30 बजे रोका . स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बाद में फतुहा से इंजन मंगवा कर करीब पांच घंटे बाद 8.53 बजे में ट्रेन को नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इस कारण करीब तीन घंटे परिचालन बाधित रहा. बाद में दूसरी लाइनों से दूसरी ट्रेनों का परिचालन किया गया. महादलित युवक की पिटाई की जांच खुसरूपुर . स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को तीन माह पूर्व तत्कालीन बीडीओ वर्षा तवे द्वारा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के बाहर महादलित युवक की पिटाई के मामले को जांच को लेकर डीएसपी अनोज कुमार व एसडीओ पटना सिटी किशोर कुमार पहुंचे . इस संबंध में दोनों पदाधिकारियों ने पूछे जाने पर बताया की मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें