जम्मू/नयी दिल्लीबीएसएफ के एक गश्ती दल पर सीमा पार से की गयी भारी फायरिंग में एक जवान के मारे जाने के बाद अर्धसैनिक बल की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गये. बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी रेंजरों को सफेद झंडे दिखाने पड़े. जम्मू फ्रंटियर में बीएसएफ के आइजी राकेश शर्मा ने बताया, पाकिस्तान की तरफ से की गयी फायरिंग में हमने करारा पलटवार किया, जिसमें आज शाम सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास (रीगल पोस्ट के सामने) चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गये. शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों को हुए नुकसान के बाद उन्होंने सफेद झंडा लहराकर बीएसएफ को फायरिंग रोकने को कहा ताकि वे मारे गए लोगों के शव उठा सकें. आइजी ने कहा, उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए हमने फायरिंग रोक दी और उन्हें सीमा रेखा पर आकर शव उठाने दिया. सीमा रेखा पर अब फायरिंग रोक दी गयी है.” सुबह के वक्त पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के एक गश्ती दल को निशाना बनाया था. जारी भाषा यह घटना ऐसे दिन हुई जब सरकार ने बीएसएफ से कहा कि वह भारत-पाक सीमा पार से बिना उकसावे के की जाने वाली फायरिंग का ”करारा और उचित जवाब” दे. पाकिस्तान की ओर से आज की गई फायरिंग में एक जवान जख्मी भी हुआ. पिछले 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास यह संघर्षविराम उल्लंघन की दूसरी घटना है. प्रिय मीना प्रादे12412312019 दि
BREAKING NEWS
जवाबी फायरिंग में चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गये
जम्मू/नयी दिल्लीबीएसएफ के एक गश्ती दल पर सीमा पार से की गयी भारी फायरिंग में एक जवान के मारे जाने के बाद अर्धसैनिक बल की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गये. बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी रेंजरों को सफेद झंडे दिखाने पड़े. जम्मू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement