35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्त दिवस के रूप में मनाये नया साल : सीएम

— राज्यवासियों को दी शुभकामनाएंसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यवासियों को नये साल 2015 की हार्दिक बधाई दी है. बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि नया साल राज्यवासियों के लिए सुख,शांति,समृद्धि व प्रगति का हो. देश और राज्य विकास करे. हर घर में खुशहाली आये. निरक्षरता का अंधकार पूरी तरह से राज्य में खत्म […]

— राज्यवासियों को दी शुभकामनाएंसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यवासियों को नये साल 2015 की हार्दिक बधाई दी है. बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि नया साल राज्यवासियों के लिए सुख,शांति,समृद्धि व प्रगति का हो. देश और राज्य विकास करे. हर घर में खुशहाली आये. निरक्षरता का अंधकार पूरी तरह से राज्य में खत्म हो. बिहार पूर्ण शिक्षित राज्य बने. मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से अपील की है वे नये साल को नशापान मुक्त दिवस के रूप में मनायें. नशा के सेवन से कई सामाजिक बुराईयां बढ़ती हैं और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. शराब से दूर रहने का हम संकल्प लें. भाईचारा का रिश्ता मजबूत हो और हम सब मिल कर प्रगति का बिहार बनाएं. नीतीश ने भी दी बधाईपूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने भी नववर्ष 2015 की राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि आने वाला साल 2015 सभी के लिए खुशियों का नया विहान लेकर आयेगा. राज्यवासियों के जीवन को खुशियां,शांति,समृद्धि व प्रगति के ज्योत से प्रकाशमय करेगा. अनेकता में एकता का संदेश देगा. साथ ही हमारी गंगा-यमुनी तहजीब समृद्ध होगी. हम सब मिल कर देश व राज्य को प्रगति की नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें