बिना शिलापट के ही बनाये जा रहे हैं तीन भवन / फोटो* अनियमितता देख मोहल्लेवालों ने किया हंगामामसौढ़ी . स्थानीय बीआरसी कार्यालय के पास स्थित पुराने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के भवन को ध्वस्त कर तीन नये तीन मंजिला सरकारी भवन का निर्माण कार्य बीते दिनों से जारी है. निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को देख मंगलवार को मोहल्ले के लोग भड़क उठे और इसका विरोध किया. किसी को यह पता नहीं है कि उक्त भवन किस निधि से और किस विभाग द्वारा बनाया जा रहा है. इस बाबत जब सिविल एसडीओ से संपर्क किया गया, तो उन्होंने भी इसके प्रति अनभिज्ञता जतायी. जानकारी के मुताबिक वहां एक प्रशासनिक भवन, एक गर्ल्स होस्टल व एक ब्यॉज हॉस्टल का निर्माण होना है. तीनों भवनों का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन वहां निर्माण कार्य संबंधी कोई शिलापट तक नहीं लगा हुआ है. निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर मंगलवार को लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि पुराने प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल को ध्वस्त करने के बाद उससे निकली ईंट के टुकड़े व मिट्टीयुक्त बालू का प्रयोग कर भवन के बेस की ढलाई की जा रही है. इस बाबत जब अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने निर्माण कार्य के प्रति अनभिज्ञता जतायी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया जायेगा. बताया जाता है कि उक्त तीनों भवन नौ करोड़ 54 लाख 29 हजार 204 रुपये की लागत से बनाया जाना है और निर्माण कार्य बिहार शैक्षणिक आधार भू -संरचना से कराया जा रहा है. इस विभाग के किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका. हालांकि, मौके पर मौजूद निर्माण कार्य करा रहे अमरेश कुमार ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया.
BREAKING NEWS
मसौढ़ी की खबर सं / पेज7
बिना शिलापट के ही बनाये जा रहे हैं तीन भवन / फोटो* अनियमितता देख मोहल्लेवालों ने किया हंगामामसौढ़ी . स्थानीय बीआरसी कार्यालय के पास स्थित पुराने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के भवन को ध्वस्त कर तीन नये तीन मंजिला सरकारी भवन का निर्माण कार्य बीते दिनों से जारी है. निर्माण में बरती जा रही अनियमितता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement