त्र516 मीटरिक टन धान की हुई खरीदारी त्रफुलवरिया व बरौली में नहीं खुला क्रय केंद्र त्रव्यापार मंडल भी खरीद में नहीं ले रहे रुचि संवाददाता, गोपालगंज जिले की 234 पैक्स में अब तक मात्र 51 के द्वारा धान खरीद का कार्य प्रारंभ किया गया है. ऐसे तो धान खरीद का कार्य 15 नवंबर से ही शुरू है. सहकारिता विभाग के द्वारा 218 पैक्स को धान खरीद किये जाने का निर्देश दिया गया है. डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी मात्र 51 पैक्स मंे ही धान खरीद का कार्य प्रारंभ किया गया है. इन पैक्स के द्वारा अब तक 516 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है, जबकि फुलवरिया व बरौली प्रखंडों की किसी भी पैक्स के द्वारा धान खरीद का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इतना ही नहीं 14 व्यापार मंडलों में से मात्र एक कटेया व्यापार मंडल के द्वारा धान खरीद का कार्य प्रारंभ किया गया है, जबकि 13 व्यापार मंडल अब भी धान खरीद से दूर हैं. इसको लेकर विभागीय पदाधिकारी धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए चिंतित हैं कि आखिर 76 हजार मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य कैसे पूरा होगा. कितनी पैक्स में हो रही खरीदारी प्रखंड का नाम पैक्स की संख्यागोपालगंज 04मांझा 01उचकागांव 06थावे 04हथुआ 02भोरे 13विजयीपुर 01कटेया 08पंचदेवरी 07कुचायकोट 01सिधवलिया 02बैकुंठपुर 03कुल 51
BREAKING NEWS
51 पैक्स मंे धान की खरीद शुरू
त्र516 मीटरिक टन धान की हुई खरीदारी त्रफुलवरिया व बरौली में नहीं खुला क्रय केंद्र त्रव्यापार मंडल भी खरीद में नहीं ले रहे रुचि संवाददाता, गोपालगंज जिले की 234 पैक्स में अब तक मात्र 51 के द्वारा धान खरीद का कार्य प्रारंभ किया गया है. ऐसे तो धान खरीद का कार्य 15 नवंबर से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement