पटना: गैस एजेंसियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं. कभी घर पर समय से गैस नहीं पहुंचती, तो कभी वजन सही नहीं रहता. ज्यादा परेशानी गैस के वजन को लेकर है. इन परेशानियों से गैस उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं. गैस का वजन सही मिले, इसके लिए लोग सुबह से ही गोदाम का चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं. इस तरह का नजारा कभी भी देखा जा सकता है.
जबकि आदेश है कि हर हाल में होम डिलिवरी करनी है. सुबह से ही लोगों की लाइन अधिकांश गैस एजेंसियों के गोदाम में लग जाती है. गैस उपभोक्ताओं का कहना है कि मजबूरन हमें गैस लेने के लिए गोदाम आना पड़ता है. घर पर अगर सही वजह का गैस मिल जाये, तो सुबह-सुबह परेशान नहीं होना पड़ेगा.
422 की जगह 450 रुपये
गैस एजेंसियों की मनमानी इतनी कि लोगों से 422 रुपये के बजाय 450 रुपये तक ले रहे. कुछ कहने पर कहा जाता है कि लेना है, तो लीजिए, वरना जाइए. जबकि गोदाम से गैस डिलिवरी करने पर 15 रुपये की छूट देनी है.