Advertisement
धान पर बोनस का आज होगा निर्णय
पीडीएस दुकान आवंटन में एससी-एसटी को आरक्षण को भी मिलेगी मंजूरी पटना : मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में धान खरीद पर प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये बोनस देने की मंजूरी मिलने की संभावना है. इस निर्णय के बाद किसानों को धान की कीमत प्रति क्विंटल 1360 रुपये की जगह 1660 रुपये मिलेगी. किसानों […]
पीडीएस दुकान आवंटन में एससी-एसटी को आरक्षण को भी मिलेगी मंजूरी
पटना : मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में धान खरीद पर प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये बोनस देने की मंजूरी मिलने की संभावना है. इस निर्णय के बाद किसानों को धान की कीमत प्रति क्विंटल 1360 रुपये की जगह 1660 रुपये मिलेगी. किसानों को अब तक बेचे गये धान पर भी बोनस का भुगतान किया जायेगा.
सूत्र ने बताया कि बोनस के लिए पहली किस्त के रूप में पांच सौ करोड़ रुपये की निकासी पर मुहर लगेगी. मिली जानकारी के अनुसार, इसी बैठक में एससी-एसटी को जनवितरण प्रणाली की दुकानों में आरक्षण देने के निर्णय पर भी मुहर लगेगी. इसके बाद एससी-एसटी को करीब 10 हजार पीडीएस दुकानों का लाइसेंस मिलेगा. सरकार को अनुमान है कि एक दुकान से आवंटी को कम-से-कम दस से 15 हजार रुपये प्रति माह की आमदनी होगी. क्योंकि, अब प्रति क्विंटल उठाव की दर 80 रुपये कर दी गयी है. लाभुक अधिक होने से दुकानदारों को इसका अधिक लाभ मिलेगा. बिहार में फिलहाल 12648 पीडीएस दुकानें खुलनी बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement