28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग हट है नहीं, जहां-तहां रात गुजारते हैं गैंगमैन

हाल दानापुर मंडल का आनंद तिवारी पटना : गैंगमैनों के लिए दानापुर मंडल में एक भी गैंग हट नहीं है. पटना जंकशन सहित पूरे मंडल में नेटवर्क सिगनल फेल होना आम समस्या है. इस स्थिति में सबसे पहले गैंगमैन को ही फील्ड पर भेजा जाता है. निर्देश मिलते ही गैंगमैन की टीम फील्ड में चली […]

हाल दानापुर मंडल का
आनंद तिवारी
पटना : गैंगमैनों के लिए दानापुर मंडल में एक भी गैंग हट नहीं है. पटना जंकशन सहित पूरे मंडल में नेटवर्क सिगनल फेल होना आम समस्या है. इस स्थिति में सबसे पहले गैंगमैन को ही फील्ड पर भेजा जाता है. निर्देश मिलते ही गैंगमैन की टीम फील्ड में चली जाती है, पर टीम के लोगों के लिए रास्ते में ठहराव नहीं होने के चलते इन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. गैंग हट नहीं रहने से खास कर ठंड के मौसम में रात में इन लोगों की ड्यूटी किसी आफत से कम नहीं होती है. तब ठंड से बचने के लिए बगल के गांव में ही किसी के यहां ठहर जाते हैं. शुरुआती समय में रेलवे ने दानापुर में मंडल में कुछ गैंग हट बनाये थे, लेकिन आज उनकी इतनी जजर्र स्थिति हो चुकी है कि उनमें रहना तो दूर, गैंगमैन वहां जाने से हिचकते हैं.
सुरक्षा पर सवालिया निशान
पटना-मुगलसराय स्टेशन पर ही माह भर पहले चौसा स्टेशन के निकट एक गैंग मैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. अगस्त महीने में बक्सर और गहमर स्टेशन के बीच डाउन में आ रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ कर मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस तरह के हादसों के बाद रेल पटरी पर काम करनेवाले गैंगमैन हमेशा दहशत में रहते हैं. उनकी सुरक्षा पर सवालिया निशान बन गया है. साथ ही ठंड में कोई आसरा नहीं होने से गैंगमैन बीतार पड़ रहे हैं. दुखद यह है कि गैंग हट की प्रॉब्लम केवल दानापुर मंडल में ही ज्यादा है, जबकि पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में गैंग हट बनाये गये हैं.
पूमरे मजदूर संघ में नाराजगी
गैंगमैन के साथ हो रहे हादसों को लेकर संघ पहले ही नाराजगी जता चुका है. पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ मंडल के मंत्री बीपी सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दिसंबर के पहले सप्ताह में डीआरएम एनके गुप्ता से मुलाकात कर गैंगमैनों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि संघ पिछले कई सालों से गैंगमैन के लिए गैंग हट बनाने की मांग कर रही है, लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें