36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में बस ने छात्रा का पैर कुचला

दानापुऱ : मैनपुरा स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार को पटना से दानापुर आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने छात्रा ज्योति का पैर कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस दौरान चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. जख्मी छात्रा को निजी नर्सिग होम में इलाज के […]

दानापुऱ : मैनपुरा स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार को पटना से दानापुर आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने छात्रा ज्योति का पैर कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस दौरान चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. जख्मी छात्रा को निजी नर्सिग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया.
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और मैनपुरा स्थित काली स्थान के बस का सीसा फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों का तांता लग गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और बस को कब्जे में लेकर छात्र ज्योति को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भरती कराया.
जानकारी के अनुसार सगुना निवासी देव शरण शर्मा की पुत्री ज्योति कोचिंग से पढ़ कर अपने घर आ रही थी. इस दौरान बस से उतरने के दौरान चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बस का चक्का छात्रा के पैर पर चढ़ गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के पैर में चोट आयी है. उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों के बयान पर बस चालक पर के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें