संवाददाता, पटना.बेली रोड में आयकर गोलंबर के पास बनने वाला नियोजन भवन निर्धारित समय से चार माह पहले बन कर तैयार हो जायेगा. नियोजन भवन बनाने वाली एजेंसी ने चार माह पहले कार्य पूरा कर लिये जाने की बात कही है. नियोजन भवन के बनने की अवधि 27 अक्तूबर 2015 है. लेकिन निर्माण एजेंसी चार माह पहले जून 2015 में ही कार्य समाप्त कर लेगी. नियोजन भवन बनाने का काम 28 अक्तूबर 2013 को शुरू हुआ था. नियोजन भवन के निर्माण के लिए 93.15 करोड़ प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसमें एकरारनामा की राशि 75.06 करोड़ है. नियोजन भवन के निर्माण कार्य देख रहे परियोजना अभियंता ने सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत होने का रिपोर्ट सौंपा है. रिपोर्ट के अनुसार 30 जून 2015 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है. नियोजन भवन में फायर फाइटिंग व इलेक्ट्रिकल कार्य जून के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. भवन में लिफ्ट का कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का कांट्रैक्टर ने आश्वासन दिया है. भवन के दक्षिण भाग में ड्रेनेज के लिए नगर विकास विभाग से बनाने के लिए कहा गया है. भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूर की संख्या बढ़ा कर काम पूरा किया जायेगा. भवन निर्माण में लगभग 225 कुशल व अकुशल मजदूर कार्यरत है.
चार माह पहले तैयार हो जायेगा नियोजन भवन
संवाददाता, पटना.बेली रोड में आयकर गोलंबर के पास बनने वाला नियोजन भवन निर्धारित समय से चार माह पहले बन कर तैयार हो जायेगा. नियोजन भवन बनाने वाली एजेंसी ने चार माह पहले कार्य पूरा कर लिये जाने की बात कही है. नियोजन भवन के बनने की अवधि 27 अक्तूबर 2015 है. लेकिन निर्माण एजेंसी चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement