21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परासी में युवक की गोली मार कर हत्या,दहशत

क्रिकेट खेल कर लौटा था युवक बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के परासी गांव के बीस वर्षीय युवक धन्नू सिंह की बीती रात घर के सामने ही हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गले के ठीक नीचे सटा कर गोली मारी, जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या के कारणों का अब तक […]

क्रिकेट खेल कर लौटा था युवक बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के परासी गांव के बीस वर्षीय युवक धन्नू सिंह की बीती रात घर के सामने ही हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गले के ठीक नीचे सटा कर गोली मारी, जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. हत्या के संबंध में मृतक के बड़े भाई श्रीकांत सिंह ने बताया कि धन्नू क्रिकेट खेलने धनसोई गया था. वहां, से शाम में जब वह मोटरसाइकिल से लौटा, तो घर के पास ही किसी ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर घर के लोग दौड़ कर जब बाहर आये तो धन्नू को खून से लथपथ देखा. शाम साढ़े छह-सात बजे यह घटना हुई, जिसके कारण घर के आसपास अंधेरा था और किसी ने हत्यारे को नहीं देखा. परिवारवालों का कहना है कि उनके परिवार से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था. जिसके कारण हत्यारों के बारे में कोई शंका किसी पर नहीं की जा सकती. परिवारवालों ने बताया कि कोई जमीन का झगड़ा भी किसी से नहीं है, जिसके कारण किसी पर शंका की जाये. परिजनों ने बताया कि धन्नू का छोटा भाई मन्नू सिंह भी उसके साथ खेलने धनसोई गया था, लेकिन वह पहले ही घर आ गया और धन्नू बाद में आया. धन्नू अपने एक दोस्त मुन्ना कुमार का फोटो लाने उनवांस चला गया था. सूचना मिलने पर इटाढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक के परिजन एवं मृतक के दोस्त काफी संख्या में मौजूद थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें