लोक लेखा समिति का सभापति विपक्षी दल के नेता को बनाने की मांगसंवाददाता, पटना लोक लेखा समिति का सभापति विपक्षी दल के किसी नेता को बनाने की मांग लेकर भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि संसदीय प्रणाली में लोक लेखा समिति महत्वपूर्ण विधायी समिति है. इसमें विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्य नामित होते हैं. इस समिति का सभापति मुख्य विपक्षी पार्टी का होता है. इसके बावजूद मुख्य विपक्षी दल भाजपा से किसी को सभापति नहीं बनाया गया है. यह पद सरकार की सहयोगी राजद के पास है. इससे सरकार की गलत मंशा का पता चलता है. सरकार घोटालों को दबाना चाहती है. धरना की अध्यक्षता करते हुए विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गयी है. राशन-केरोसिन, दवा, मनरेगा, धान अधिप्राप्ति बोनस घोटाला को दबाने के लिए भाजपा के नेता को सभापति नहीं बना रही है. विधायक प्रेम कुमार, विक्रम कुंवर, दिलरमणी देवी, आशा पाठक, वीणा देवी, जवाहर प्रसाद, राम नारायण मंडल, गोपालजी ठाकुर, सुरेंद्र सिन्हा, सुनील कुमार पिंटू, सुखदा पांडेय, रेणु देवी, प्रेम रंजन पटेल, डॉ अच्युतानंद, विनोद नारायण झा, उषा विद्यार्थी, रामेश्वर चौरसिया, संजय सरावगी, भागीरथी देवी, विजय सिन्हा समेत भाजपा के 47 विधायक धरने पर बैठे.
BREAKING NEWS
स्पीकर के सामने भाजपा विधायकों का धरना
लोक लेखा समिति का सभापति विपक्षी दल के नेता को बनाने की मांगसंवाददाता, पटना लोक लेखा समिति का सभापति विपक्षी दल के किसी नेता को बनाने की मांग लेकर भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि संसदीय प्रणाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement