शिक्षक बहालीरिक्तियां भी नहीं हुईं जारी, लौट रहे अभ्यर्थी संवाददाता, पटना सूबे के स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर से ही आवेदन लिये जा रहे हैं, लेकिन हर जिले के सभी नियोजन इकाइयों में यह अब तक शुरू नहीं हो सका है. नियोजन इकाइयों ने रिक्तियां भी जारी नहीं की है, जिससे अभ्यर्थियों को बिन आवेदन जमा किये ही लौटना पड़ रहा है. ऐसी सैकड़ों शिकायतें शिक्षा विभाग में आ चुकी हैं. इसके बाद शिक्षा विभाग फिर से जिलों को आदेश देने जा रहा है कि सभी नियोजन इकाइयों में रिक्तियां जारी करवायें और आवेदन लेना सुनिश्चित करें. आवेदन 21 जनवरी तक ही लिये जाने हैं. प्लस टू स्कूलों में संगीत शिक्षकों की बहाली के लिए भी आवेदन नहीं लिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि विभाग से स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आयी है. विभागीय अधिकारी भी कहते हैं कि अगले सप्ताह से सब ठीक हो जायेगा और नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जाने लगेंगे. राशि बंटने के कारण हो रही परेशानीनियोजन इकाइयों द्वारा आवेदन नहीं लिये जाने में मुख्यमंत्री पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल योजना की बंट रही राशि भी एक कारण है. आवेदन लिये जाने और राशि बांटने की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हुई है. पांच दिसंबर तक राशि बांटनी है. ऐसे में जिलों और स्कूलों द्वारा राशि बांटने को प्राथमिकता दी गयी है. पंचायत के प्रतिनिधि भी इसी काम में लगे हैं. वहीं, लगभग सभी जिलों में नये डीइओ होने की वजह से सामंजस्य स्थापित करने में भी देरी हो रही है.
नियोजन इकाइयों में नहीं लिये जा रहे आवेदन
शिक्षक बहालीरिक्तियां भी नहीं हुईं जारी, लौट रहे अभ्यर्थी संवाददाता, पटना सूबे के स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर से ही आवेदन लिये जा रहे हैं, लेकिन हर जिले के सभी नियोजन इकाइयों में यह अब तक शुरू नहीं हो सका है. नियोजन इकाइयों ने रिक्तियां भी जारी नहीं की है, जिससे अभ्यर्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement