पटना: विधानसभा के उत्तरी ब्लॉक के नये भवन का पहली मार्च 2015 को उद्घाटन होगा. भवन निर्माण विभाग ने विधानसभा के नये भवन व सचिवालय के विस्तारीकरण के लिए निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि तय कर दी है. निर्माण एजेंसी आइवीआरसीएल को तय सीमा में कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है.
विधानसभा के नये भवन के उत्तरी ब्लॉक का निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा हो जायेगा. सचिव ने विधान सभा भवन व सचिवालय के विस्तारीकरण का कार्य कर रही निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने को कहा है. नये भवन में बिजली आपूर्ति के लिए साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी को निर्देश दिया गया है. विधानसभा सचिवालय में फर्नीचर की व्यवस्था के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. इसके पहले सचिवालय विस्तारीकरण में फॉरेस्ट क्लियरेंस की बाधा दूर की गयी है. ब्लॉक संख्या तीन में आनेवाली बाधा को दूर कर निर्माण कार्य जून, 2015 तक पूरा करने की संभावना है, जबकि ब्लॉक चार फरवरी तक उद्घाटन के लिए तैयार होगा.
362 करोड़ की है योजना : विधान सभा भवन व सचिवालय विस्तारीकरण की योजना पर 362.48 करोड़ खर्च होंगे. योजना के तहत विधानसभा भवन के तीन व सचिवालय के चार ब्लॉक का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा लैंड स्केप व एमपीथियेटर का भी निर्माण होना है.