पटना: केंद्र बिहार में नये उद्योग और तकनीकी सेंटर खोलने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार जमीन नहीं दे रही है. बिहटा में एफएफडीसी टेक्निकल सेंटर खोलने के लिए 25 एकड़ जमीन बिहार सरकार से मांगी गयी है, लेकिन अब तक जमीन देने की कोई सूचना नहीं मिली है. बिहटा में न हो, तो कहीं भी 25 एकड़ जमीन सरकार दे.
ये बातें रविवार को केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र बिहार में मेथा की खेती को बढ़ावा देने की योजना भी बना रहा है. जनवरी-फरवरी में बिहार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रलय ट्रेनिंग सेंटर भी लगायेगा. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में मोदी सरकार राजनीति नहीं करती. बिहार सरकार को दिल बड़ा करना चाहिए. बिहार सरकार के मुखिया का दिल तो बड़ा है, लेकिन सरकार का ताला-चाबी रखनेवाले नेता का दिल बड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के मुद्दे पर आम सहमति बनी थी.
विधानसभा में सभी दलों ने राजनीति से ऊपर उठ कर इसका समर्थन किया था, लेकिन नीतीश कुमार तो इसकी अलग डफली बजाने लगे. बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर उन्होंने गहरी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि अब तो जेल में अपराधी दरबार लगा रहे हैं. नीतीश कुमार को 2005 को याद करना चाहिए. जनता उन्हें माफ करेगी?
झारखंड में भाजपा ने तीन आदिवासियों को बनाया सीएम
झारखंड में गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार के बयान पर गिरिराज ने कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वहां तीन आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा के ही थे. उन्हें कोई विषय नहीं मिल रहा है, तो आजकल यही सब बोल रहे हैं. वे महागंठबंधन और अपनी पार्टी के सफाये पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनना उन्हें पच नहीं रहा है. बिहार में भी वे टांय-टांय फिस्स होंगे. जम्मू-कश्मीर में भाजपा किसी हिंदू को ही सीएम बनाना चाहती है, ऐसा किसने कहा, मुङो नहीं मालूम.