27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंश्योरेंस के लिए एक बार केवाइसी

पटना: आपने अलग-अलग कंपनियों का लाइफ इंश्योरेंस ले रखा है या किसी कंपनी से इंश्योरेंस लेने का मन बना रहे हैं,तो आपके लिए एक काम की खबर है. इरडा के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस एकाउंट (इआइए) खोला जा रहा है. जनवरी, 2015 से ग्राहकों के लिए इआइए अनिवार्य होगा. ग्राहकों को एक बार केवाइसी देना […]

पटना: आपने अलग-अलग कंपनियों का लाइफ इंश्योरेंस ले रखा है या किसी कंपनी से इंश्योरेंस लेने का मन बना रहे हैं,तो आपके लिए एक काम की खबर है. इरडा के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस एकाउंट (इआइए) खोला जा रहा है. जनवरी, 2015 से ग्राहकों के लिए इआइए अनिवार्य होगा.

ग्राहकों को एक बार केवाइसी देना होगा. फिर आप किसी भी कंपनी से लाइफ इंश्योरेंस लें. बाद में केवल इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस एकाउंट नंबर देना होगा. इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस एकाउंट के केवाइसी के लिए ग्राहक को पैन कार्ड या आधार कार्ड और बैंक एकाउंट का डिटेल देना होगा.

पैन कार्ड देने पर आवासीय पता का प्रमाणपत्र देना होगा. केवल आधार कार्ड देने से फोटो आइडी व आवासीय पता का भी काम हो जायेगा. बैंक खाता से इस एकाउंट को जोड़ देने पर मैच्युरिटी के समय पैसा खाता में चला जायेगा.

सारी जानकारी मिलेगी : इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस एकाउंट में ग्राहक नेजितने भी लाइफ इंश्योरेंस ले रखे हैं, उसकी सारी विस्तृत जानकारी रहेगी. पॉलिसी नंबर,पॉलिसी की मैच्युरिटी,एजेंट का नाम,अगला प्रीमियम कब देना है. ग्राहक ने जो पॉलिसी ले रखी है. सारी जानकारी एकाउंट खुलवाते समय देनी होगी. मैच्युरिटी या अगला प्रीमियम कब देना है. इसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भेजी जायेगी.

नि:शुल्क खुलवा सकेंगे : एकाउंट को ग्राहक नि:शुल्क खुलवा सकेंगे. ग्राहक बुद्ध मार्ग स्थित आशियाना प्लाजा के 605, बी स्थित केंद्र पर जाकर एकाउंट खुलवा सकते हैं. एकाउंट खुलवाने पर ग्राहकों को मोबाइल एवं इमेल पर इंश्योरेंस एकाउंट नंबर भेजा जायेगा. ग्राहकों के आवासीय पते पर वेलकम किट भेजा जायेगा. इसके माध्यम से इंश्योरेंस एकाउंट का संचालन कर सकेंगे. एकमा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभय कुमार ने बताया कि ग्राहक केंद्र पर जरूरी कागजात के साथ आ कर इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें