35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में फिर गयी चार की जान

शीतलहर की चपेट में शहर, 4.9 पर पहंुचा तापमानसंवाददाता, गोपालगंजपूरा शहर शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर अब जानलेवा बनती जा रही है. जबरदस्त ठंड और गलन के कारण रविवार को भी चार लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला भी शामिल है. बरौली प्रखंड के बढ़ेयां गांव के 70 वर्षीय टुकर ठाकुर […]

शीतलहर की चपेट में शहर, 4.9 पर पहंुचा तापमानसंवाददाता, गोपालगंजपूरा शहर शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर अब जानलेवा बनती जा रही है. जबरदस्त ठंड और गलन के कारण रविवार को भी चार लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला भी शामिल है. बरौली प्रखंड के बढ़ेयां गांव के 70 वर्षीय टुकर ठाकुर की मौत ठंड से हो गयी. उधर, शाम को गलन में इजाफा हो गया, जिससे लोग अपने घरों में दुबके रहे. गलन के चलते रजाई और कंबल से भी राहत नहीं मिल रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 16.3 तथा न्यूनतम तापमान-4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस बीच ठंड से बरौली के महोदीपुर के धनवंती कुंवर (63 वर्ष) की मौत रविवार की सुबह ठंड लगने से हो गयी. इधर, उचकागांव प्रखंड के बरगछिया गांव में ठंड से शंभु यादव की मौत हो गयी. शाम होते ही ठंड बढ़ गयी, तो सड़कों पर फिर सन्नाटा पसर गया, लोग घरों में कैद हो गये. रिक्शा, ट्रॉली वाले और मजदूर अलाव से ठंड का मुकाबला करते देखे गये. घने कुहरे और बौछार के साथ नये साल का स्वागत होगा. इसके बाद तेजी से तापमान में भी कमी आयेगी. पिछले कई दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. इससे कई बार दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कई सालों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें