– पीयू के नेट कॉर्डिनेटर ने कहा सुबह सारे परीक्षा केंद्रों पर गया प्रश्न पत्र संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के नेट कॉर्डिनेटर रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक का बात पूरी तरह से अफवाह था और कोई भी प्रश्न पत्र अपनी जगह से बाहर नहीं गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण और पूरी तरह से फेयर है और जो भी प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह उड़ा रहे हैं वह मिथ्या के अलावा और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि सारे प्रश्न पत्र यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हॉल में सील कर दिया गया था और वह सुबह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचाया गया. सारे जगहों पर प्रश्न पत्र देखरेख पूरी सुरक्षा में गये हैं और प्रश्न पत्र पूरी तरह से सील था. प्रश्न पत्र में हेरफेर की कोई गुंजाइश ही नहीं है. छात्रों ने जो ट्रक पकड़ लिया था वह खाली था और तब तक प्रश्न पत्र सील हो चुके थे. उधर थाना प्रभारी निसार अहमद ने भी कहा कि ट्रक पूरी तरह से बंद था और उसे ऐसे ही छात्रों ने बिना वजह पकड़ लिया था जिसे छुड़ा दिया गया. उसी गाड़ी से नेट के प्रश्न पत्र लाये गये थे. आज भी प्रश्न पत्र लीक की उड़ती रही अफवाह पटना विवि के दरभंगा हाउस में रविवार को भी दिनभर प्रश्न पत्र लीक की अफवाह उड़ती रही. सूत्र बताते हैं कि दरभंगा हाउस से कुछ प्रश्न पत्रों की फोटो उताकर ली गई और बाद में उसके उत्तर भीतर भेजे गये. वहीं इस संबंध में भी नेट के कार्डिनेटर ने बताया कि दरभंगा हाउस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और कुछ असामाजिक तत्व जानबूझ कर इस तरह की अफवाह उड़ाकर यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करना चाहते हैं.
BREAKING NEWS
प्रश्न पत्र लीक का मामला अफवाह
– पीयू के नेट कॉर्डिनेटर ने कहा सुबह सारे परीक्षा केंद्रों पर गया प्रश्न पत्र संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के नेट कॉर्डिनेटर रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक का बात पूरी तरह से अफवाह था और कोई भी प्रश्न पत्र अपनी जगह से बाहर नहीं गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण और पूरी तरह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement