पटना: जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. 26 पार्षदों ने सोमवार को अध्यक्ष व डीएम को प्रस्ताव सौंपा. इसमें अध्यक्षा पर नियमित बैठक नहीं कराने, पद का दुरुपयोग करने व समितियों को अपनी सुविधा के मुताबिक संचालन करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. पार्षदों ने कहा कि अध्यक्षा के नकारात्मक रुख के चलते विकास कार्य पूरी तरह बाधित हुआ है. ऐसी परिस्थिति में इनका अध्यक्ष पद पर बने रहना कार्यहित व जनहित में नुकसानदेह है.
विशेष बैठक बुलाने की मांग
पार्षदों ने अध्यक्षा से पंचायत राज अधिनियम 70 की उपधारा 4 (1) के तहत विशेष बैठक बुला कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कर मतदान कराने की मांग की है. प्रावधान के मुताबिक अध्यक्षा को सात दिन के भीतर बैठक की तिथि तय कर पार्षदों को इसकी सूचना देनी होगी. सात दिन में बैठक नहीं बुलाने पर डीएम को अगले सात दिन में बैठक की तिथि तय करने का अधिकार रहेगा.
ये हैं विरोधी पार्षद
प्रस्ताव के समर्थन में प्रमिला कुमारी, शांति देवी, पिंकी देवी, इंदु देवी, अमरनाथ प्रसाद, विनोद यादव, मुनि देवी, बिंदु देवी, मुन्नी देवी, अरविंद, विजय राम, कुमारी अंजली, राम इश्वर मांझी, राम विनोद सिंह, रविश कुमार, मीना देवी, शीला देवी, आशा देवी, मो एकबाल अंसारी, शांति देवी, सरदार नागेंद्र सिंह, विंध्याचल मिश्र, अनिता सिन्हा, मो खलीलुल्लाह मंसूरी, रेखा देवी, उर्मिला देवी शामिल हैं.