18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ हो मनाएं हैप्पी न्यू इयर, मदद को तैयार महिला हेल्पलाइन

पटना: कॉलेज गोइंग गर्ल हो या फिर कामकाजी महिला अथवा हाउस वाइफ, अगर आप मनचलों व उचक्कों के डर से न्यू इयर पार्टी का प्लान बनाने से हिचक रही हैं, तो घबराएं नहीं. आपकी सुरक्षा को लेकर महिला हेल्पलाइन सतर्क है और विशेष सुविधा मुहैया करा रही है. न्यू इयर सेलिब्रेशन में लड़कियों व महिलाओं […]

पटना: कॉलेज गोइंग गर्ल हो या फिर कामकाजी महिला अथवा हाउस वाइफ, अगर आप मनचलों व उचक्कों के डर से न्यू इयर पार्टी का प्लान बनाने से हिचक रही हैं, तो घबराएं नहीं. आपकी सुरक्षा को लेकर महिला हेल्पलाइन सतर्क है और विशेष सुविधा मुहैया करा रही है.

न्यू इयर सेलिब्रेशन में लड़कियों व महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए महिला हेल्पलाइन ने 24 घंटे फोन कॉल की सुविधा दी है. किसी भी मुसीबत में पड़ने पर वे जारी नंबर 181 या 9771468024 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकती हैं. शिकायतों पर तत्काल रेस्पांस लिया जायेगा. लोकेशन ट्रेस करते हुए संबंधित थानों को पीड़िताओं को तत्काल मदद की जायेगी. यही नहीं किसी प्रकार के शक या संदेह होने पर शिकायतकर्ताओं को सुरक्षित घर या हॉस्टल तक पहुंचाया जायेगा.

न्यू इयर पर मिलनेवाली शिकायतों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी बिहार के विभिन्न जिलों में संचालित महिला हेल्पलाइन को दी गयी है. कॉल आने पर महिला हेल्पलाइन तत्काल एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन की मदद से कार्रवाई करेगी. महिला विकास निगम के परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि टॉल फ्री नंबर पर महिलाएं व युवतियां शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इस नंबर पर जिलों में आनेवाले कॉल को रिसिव कर उन्हें पटना महिला हेल्पलाइन को फारवर्ड किया जायेगा.

24 घंटे की खुली कॉल करने की सुविधा

महिला विकास निगम द्वारा संचालित टॉल फ्री नंबर 181 पर कोई भी शिकायत दर्ज करा कर मदद मांगी सकती है. इसके लिए उन्हें सही-सही लोकेशन की जानकारी देनी होगी. कॉल नहीं कर पाने की स्थिति में महिला हेल्पलाइन के नंबर 9771468024 पर मैसेज भेज कर भी युवतियां व महिलाएं सूचना दे सकती हैं. इस नंबर पर 24 घंटे की सुविधा दी गयी है.

ये बरतें सावधानियां

विश्वसनीय दोस्तों के साथ ही जायें

परिवार को सूचना जरूर दें

घर से निकलने से पहले नजदीकी थाने व महिला हेल्पलाइन के नंबर जरूर रखें.

जिस गाड़ी से जा रही है उसका नंबर याद रखें, ताकि घटना होने पर सही सूचना दे सकें.

पार्टी मनाने के लिए परिचित जगहों पर ही जायें

ड्रिंक लेते वक्त सावधानी बरतें, कोई नये पदार्थ का ड्रिंक न लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें