पटना: डीबीटीएल योजना को लेकर चलाये जा रहे शिविर के पहले दिन पटना जिले की 51 गैस एजेंसियों में लगभग 20,000 फॉर्म जमा हुए. यह संख्या और बढ़ सकती थी. लेकिन, कई गैस एजेंसियों ने शोरूम के अलावा अपने सप्लाइ एरिया में शिविर नहीं लगाया. पूरे पटना जिले में इंडेन के छह लाख से अधिक गैस उपभोक्ता हैं.
इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने बताया कि पटना जिले में लगभग 20,000 फॉर्म जमा हुए हैं. रविवार को भी यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाया जायेगा.