पटना: हर गैस एजेंसी को शोरूम के अलावा अपने क्षेत्र में डीबीटीएल फॉर्म (सब्सिडी) जमा लेने के लिए शिविर लगाना है. लेकिन, कंपनी के निर्देश को शहर की कई एजेंसियां नहीं मान रही हैं. मनमानी इसलिए हो रही है, क्योंकि कंपनी के वरीय अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे हैं. एजेंसियां शिविर नहीं लगाने के तरह-तरह के बहाने बना रही हैं.
प्रभात खबर ने इस संबंध में कुछ एजेंसियों से बात की. एक एजेंसी के कर्मी ने कहा कि सोमवार व मंगलवार को शिविर लगायेंगे. जबकि, कंपनी का निर्देश है कि शनिवार व रविवार को शिविर लगायें. एक अन्य एजेंसी के प्रोपराइटर ने कहा कि स्टाफ की कमी है. केवल शोरूम में फॉर्म जमा लिया जा रहा है. अन्य एजेंसियों के क्या-क्या बहाने हैं, उन्हें हम प्रकाशित कर रहे हैं.
किसने क्या कहा
अखंड ज्योति
शोरूम के बाहर शिविर लगाया है. अन्य जगहों पर शिविर नहीं लगाया है.
दीपगंगा गैस
एजेंसी में डीबीटीएल फॉर्म जमा किया जा रहा है. अन्य जगहों पर शिविर नहीं लगाया है. बाद में देखते हैं.
सेफ्वे गैस
शोरूम में फॉर्म जमा लिया जा रहा है. अन्य जगहों पर शिविर नहीं लगाया है.
देवंती
शोरूम में फॉर्म जमा ले रहे हैं. ग्राहकों की संख्या कम है, इसलिए अन्य जगहों पर शिविर नहीं लगाये हैं.