27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विद्यालयों का अपना भवन होगा: मंत्री

संवाददाता, पटना.राजस्व व भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सभी विद्यालय का अपना भवन उनकी अपनी जमीन पर हो. इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है. ए.एन.सिन्हा इंस्टीच्यूट में एपीसीएल संस्था द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा के […]

संवाददाता, पटना.राजस्व व भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सभी विद्यालय का अपना भवन उनकी अपनी जमीन पर हो. इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है. ए.एन.सिन्हा इंस्टीच्यूट में एपीसीएल संस्था द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बहुत कार्य कर रही है. राज्य सरकार अभी दखलदांजी का बड़ा अभियान चला रही है. इसमें स्वयंसेवी संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. सम्मेलन में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड में 45 विद्यालय के भूमिहीन व भवनहीन होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक वे अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पायेंगे. संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष मृदुला प्र्रकाश ने कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा नहीं पहुंचेगा तब तक हम प्रयासरत रहेंगे. सम्मेलन में जन कल्याण विभाग के उप निदेशक इंद्रजीत मुखर्जी ने एससी को शिक्षा हेतु चल रहे विभिन्न प्रकार के छात्रवृति की चर्चा की. सभा को शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ओंकार, पुष्पेंद्र ने संबोधित किया. सम्मेलन का संचालन अजीत व धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनीला दास ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें