सीवान के तीन यात्रियों को बदमाशों ने किया घायल थावे जीआरपी ने सदर अस्पताल में कराया भरती देहरादून से कमा कर पीडि़त यात्री लौट रहे थे घरसंवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन में बदमाशों ने फिर उत्पात मचाते हुए जम कर लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. मारपीट के बाद लाखों की संपत्ति लूट ली गयी. घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों की पहचान सीवान जिले के बसंतपुर थाने के बाला बरई टोला निवासी ओसीहर मांझी, राजू मांझी तथा रमा मांझी के रूप में की गयी है. वहीं, मशरक के विमल कुमार, मढ़ौरा के दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य यात्रियों को मामूली चोट होने के कारण घर भेज दिया गया. पीडि़तों ने बताया कि शुक्रवार की रात गोरखपुर से पैसेंजर ट्रेन संख्या 55076 से सीवान जा रहे थे. बोगी में करीब दर्जन भर यात्री बैठे थे. घने कुहरे के कारण अमूमन बोगी खाली थी. रेल पुलिस ट्रेन में नहीं थी. जैसे ही ट्रेन जलालपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी कि आधा दर्जन बदमाशों ने गुप्ती, चाकू तथा पिस्तौल लेकर लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट कर नकद, मोबाइल, घड़ी तथा जेवर सहित अन्य सामान छीन लिये गये. घटना को अंजाम देकर लुटेरे सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उतर गये. थावे जंकशन पर घायल यात्रियों को उतारा गया. थावे जीआरपी ने इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घायलों से रेल पुलिस घटना की पूछताछ कर रही थी. इस वारदात के बाद से रेलयात्रियों में दहशत है.
BREAKING NEWS
गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट
सीवान के तीन यात्रियों को बदमाशों ने किया घायल थावे जीआरपी ने सदर अस्पताल में कराया भरती देहरादून से कमा कर पीडि़त यात्री लौट रहे थे घरसंवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन में बदमाशों ने फिर उत्पात मचाते हुए जम कर लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement