गोपालपुर की घटना पुलिस के लिए नयी नहीं पहले भी थानेदार को लेकर भागने का हुआ था प्रयासकुचायकोट में पकड़े गये थे पशुओं से लदे वाहन तीन तस्करों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार संवाददाता, कुचायकोटपशु तस्करों के खिलाफ पुलिस ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. कार्रवाई नहीं होने के कारण पुलिस अफसर कई बार निशाने पर रहे हैं. गोपालपुर के थानेदार पर तस्करों द्वारा हमला करने की घटना कोई नयी बात नहीं है. इसके पहले भी यहां के थानेदार पर हमला हो चुका है. वर्ष 2001 में गोपालपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुरेंद्र रवि दास बथनाकुटी में एनएच 28 पर वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी ट्रक पर मवेशी ले जा रहे तस्करों ने थानेदार को उठा लिया और यूपी की तरफ भागने लगे. यूपी पुलिस के सहयोग से थानेदार को पशु तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया. इस घटना के बाद तस्करों ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष के वाहन में धक्का मार दिया. हादसे में थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आयीं, जबकि अन्य वाहनों में पशु तस्करों का पिकअप टकरा जाने से तीन ग्रामीण घायल हो गये. पुलिस ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में 15 पशुओं के अलावा गोपालपुर थाना क्षेत्र के नानकशाही गांव के पशु तस्कर राजू मियां, यूपी के कुशीनगर जिले के भुलिया अगरवां गांव के लड्डू खां तथा साजिद को गिरफ्तार कर लिया. तीनों तस्करों को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.
BREAKING NEWS
पशु तस्करों के निशाने पर रहे हैं पुलिस अफसर
गोपालपुर की घटना पुलिस के लिए नयी नहीं पहले भी थानेदार को लेकर भागने का हुआ था प्रयासकुचायकोट में पकड़े गये थे पशुओं से लदे वाहन तीन तस्करों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार संवाददाता, कुचायकोटपशु तस्करों के खिलाफ पुलिस ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. कार्रवाई नहीं होने के कारण पुलिस अफसर कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement