Advertisement
नालंदा जायेगा एनओयू
बदलाव : भवन निर्माण का प्राक्कलन तैयार, राशि का इंतजार नालंदा खुला विवि का स्थापना दिवस समारोह आज, होटल मौर्या में होगा कार्यक्रम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व शिक्षा मंत्री होंगे शामिल पटना सेंटर रिजनल ऑफिस के रूप में करेगा काम पटना : नालंदा खुला विवि (एनओयू) नालंदा जिले में शिफ्ट होगा. विश्वविद्यालय को राज्य […]
बदलाव : भवन निर्माण का प्राक्कलन तैयार, राशि का इंतजार
नालंदा खुला विवि का स्थापना दिवस समारोह आज, होटल मौर्या में होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व शिक्षा मंत्री होंगे शामिल
पटना सेंटर रिजनल ऑफिस के रूप में करेगा काम
पटना : नालंदा खुला विवि (एनओयू) नालंदा जिले में शिफ्ट होगा. विश्वविद्यालय को राज्य सरकार से नालंदा में करीब दस एकड़ जमीन मिली है. विवि के भवन निर्माण का एस्टिमेट सरकार को भेजा जा चुका है. 27 दिसंबर को होटल मौर्या में आयोजित विश्वविद्यलाय के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल भी आमंत्रित हैं. उम्मीद है कि सरकार इस मौके पर विवि को भवन निर्माण के लिए फंड आवंटित करने की घोषणा करेगी. उम्मीद है कि सरकार डिस्टेंस एजुकेशन को घर-घर पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठायेगी. पटना सेंटर रिजनल ऑफिस के रूप में काम करेगा.
राशि निर्गत होते ही शुरू होगा काम
राशि निर्गत हो जाती है, तो शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा. रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा का कहना है कि सिर्फ बाउंड्री वाल के लिए 1.60 करोड़ का बजट दिया गया है. विश्वविद्यालय मुख्यालय में तीन-चार बड़े भवन तथा अन्य सुविधाएं होंगी. इन पर करीब सौ करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है. सब कुछ राशि आवंटन पर निर्भर है.
बिस्कोमान भवन में चल रहा विवि
नालंदा खुला विश्वविद्यालय वर्ष 2003 से बिस्कोमान भवन के चार फ्लोर पर किराये पर चल रहा है.विवि के पास जगह की कमी है. परीक्षाएं यहीं होती हैं और कार्यालय भी यहीं हैं. कई बार परीक्षा के लिए दूसरे स्कूल-कॉलेजों पर विश्वविद्यालय को निर्भर रहना पड़ता है. क्लासेज के लिए यूनिवर्सिटी को पटना कॉलेज पर निर्भर रहना पड़ता है. किताब वितरण बिहार विद्यापीठ,कुर्जी में होता है. यूनिवर्सिटी की शुरुआत बलदेव भवन,पुनाईचक में 25 साल पहले हुई थी. इसके बाद यह किदवईपुरी स्थित रश्मि कॉम्पलेक्स में आ गया. 2003 से बिस्कोमान भवन में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement