नयी दिल्ली : एक गोदाम में सो रहे दो भाइयों सहित चार मजदूरों की चावल के बोरों तले दब कर मौत हो गयी. बाहरी दिल्ली के अलीपुर में हुई इस घटना में चारों पर चावल के 50-50 किलो के करीब 50 बोरे गिर पड़े.पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के लत्तुन यादव (23 वर्ष), पवन यादव (37 वर्ष), मनोज (22 वर्ष) और संतोष (24 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गुरुवार की रात चारों 11 से 12 बजे के बीच चावल के बोरों के ढेर के बीच सो गये. बोरों का वजन 50-50 किलो था. जब चारों सो रहे थे, उसी दौरान चावल के करीब 50 बोरे उन पर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब एक अन्य मजदूर अशोक यादव ने उन्हें खोजा, तब मामला सामने आया. इसके बाद बोरे हटा कर चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
BREAKING NEWS
गोदाम में चावल के बोरों तले दब कर समस्तीपुर के चार मजदूरों की मौत
नयी दिल्ली : एक गोदाम में सो रहे दो भाइयों सहित चार मजदूरों की चावल के बोरों तले दब कर मौत हो गयी. बाहरी दिल्ली के अलीपुर में हुई इस घटना में चारों पर चावल के 50-50 किलो के करीब 50 बोरे गिर पड़े.पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के समस्तीपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement