पटना: बायें पैर की कानी अंगुली में हेयर लाइन फैक्चर के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिकायतों का निबटारा करेंगे. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें तीन सप्ताह तक आराम की सलाह दी है.
इस जनता दरबार में सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, पथ निर्माण, ऊर्जा, पीएचइडी, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, नगर विकास, खाद्य, उद्योग, गन्ना उद्योग, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन, श्रम संसाधन से संबंधित शिकायतें सुनी जायेंगी.