पटना: बैंक ऑफ बड़ौदा बिहार में इस वित्तीय वर्ष में 100 नयी शाखाएं खोलेगा. इसी क्रम में बैंक ने बिहार-झारखंड-ओड़िशा अंचल में 14 नयी शाखाएं व 25 एटीएम खोली. इसमें बिहार में आठ नयी शाखाएं खोली गयीं. ये बातें बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसएस मूंदड़ा ने रविवार को होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में शाखाओं की संख्या बढ़ कर 167 व एटीएम की संख्या 69 हो गयी.
उन्होंने कहा कि लोग 24 घंटे व सातों दिन बैंकिंग काम कर सके, इसके लिए बड़ौदा नन स्टॉप (इ-लॉबी) सोमवार को खोला जा रहा है. इसमें लोग एटीएम, कैश डिपोजिट मशीन, चेक डिपोजिट मशीन व पासबुक अपडेट मशीन के माध्यम से काम कर सकेंगे. इसमें हॉटलाइन की भी सुविधा रहेगी. ताकि लोग किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकेंगे. झारखंड के बिष्टुपुर में इ-लॉबी खोले जायेंगे.
बैंक 20 जुलाई को अपने स्थापना के 106वें वर्षगांठ पर देश में 50 इ-लॉबी खोलेगा. उन्होंने बिहार के ग्राहकों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि होम लोन में ब्याज दर की कमी का फायदा नये और वर्तमान ग्राहक दोनों को मिलेगा. यह लागू कर दिया गया है. सोमवार को गोला रोड में स्थित महिला शाखा का उद्घाटन किया जायेगा. यहां पर क्वाइन वेंडिंग मशीन भी लगाये जायेंगे. किसानों के लिए कृषि ऋण फैक्टरी बिहार के पूर्णिया और गुजरात में खोली गयी है. मौके पर अंचल प्रमुख अरुण कुमार, एसके साव आदि उपस्थित थे.