19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो सोचा न था, वह खुशी मिल गयी

पटना: जो कभी सपने में भी सोचा न था, वह खुशी आज मिल गयी है. जयमाला के बारे में सुना था, आज हजारों की भीड़ में वरमाला डाल रहा हूं. घोड़े पर सवार होकर शादी के लिए जाना, हमारी किस्मत में कहां थी. इतने बड़े-बड़े लोगों का आशीर्वाद मिलना सब सपना जैसे लग रहा है. […]

पटना: जो कभी सपने में भी सोचा न था, वह खुशी आज मिल गयी है. जयमाला के बारे में सुना था, आज हजारों की भीड़ में वरमाला डाल रहा हूं. घोड़े पर सवार होकर शादी के लिए जाना, हमारी किस्मत में कहां थी. इतने बड़े-बड़े लोगों का आशीर्वाद मिलना सब सपना जैसे लग रहा है. यह बात छज्जूबाग निवासी रंजन कुमार ने कहीं. वह सुलभ शौचालय में काम करते हैं. मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने रविवार को ‘एक विवाह ऐसा भी’ का आयोजन कर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रंजन जैसे 49 जोड़ियों की शादी करवायी.

घोड़े पर सवार होकर आये दूल्हे राजा : 49 घोड़ों पर सवार होकर दूल्हे राजा महाराणा प्रताप भवन से निकले. आगे रथ पर तीन दूल्हे सवार थे और पीछे कतार में घोड़ों पर अन्य दूल्हे. शाम छह बजे बरात श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंची. वहां मंच पर 49 जोड़ियों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला पहनायी. इसके बाद शादी की रस्म हुई.

आगे भी बनी रहीं ये जोड़ियां : बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल डीवाइ पाटील समारोह में शामिल हुए. उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और कहा, सामूहिक विवाह करानेवाली संस्था को यह ध्यान रखना चाहिए कि आगे भी ये जोड़ियां बनी रहें. मौके पर मां वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, सचिव जितेंद्र कुमार ‘जितू’, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ‘बनेटिया’, प्रवक्ता अरविंद आंनद, अंबिका वर्णवाल, जयप्रकाश, सांसद रामकृपाल यादव, मंत्री श्याम रजक व ऋचा अनिरुद्ध भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें