पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव समारोह के दौरान धार्मिक कार्यो का निबटारा जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की करेंगे. गुरुवार को तख्त साहिब पहुंचे जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र राणा, एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व डीएसपी राजेश कुमार की उपस्थिति में लिखित समझौता हुआ. इसमें यह निर्णय लिया. लिखित समझौता में स्पष्ट कर दिया गया कि धार्मिक कार्य जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह करेंगे.
समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो रणजीत सिंह गांधी, महासचिव चरणजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू, सचिव महेंद्र छाबड़ा व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि दोनों पक्षों को स्पष्ट कह दिया गया है कि गुरुपर्व के दरम्यान किसी तरह के विवादित सवालों को नहीं उठाएं.
साथ ही जत्थेदार को भी निदेर्शित किया गया कि वे संतों के साथ प्रबंधक कमेटी के ओहदेदारों व सदस्यों को भी गुरुपर्व के दरम्यान सिरोपा देंगे. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों की पहल के बाद जत्थेदार ने ओहदेदारों को आशीष स्वरूप सिरोपा दिया . तीन दिनों तक सजनेवाली विशेष दीवान में स्टेज व पालकी की सेवा कौन देगा,इसको लेकर तख्त साहिब में संशय की स्थिति बनी है. इस आशय का खबर गुरुवार को प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ था.
पांच लाख का बांड भराया गया
अनुमंडल प्रशासन द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्रवाई में गुरुवार को प्रबंधक ओहदेदारों व जत्थेदार ने पांच लाख रुपये का बांड भरा . एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने बताया जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरु प्रसाद सिंह, गुरु दयाल सिंह, सतनाम सिंह बग्गा, राजीव अकाली, कमेटी के महासचिव चरणजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू व रंजीत सिंह ने यह बांड भरा है. इधर, जत्थेदार ने गृह सचिव को पत्र भेज कर 25 से 29 दिसंबर के बीच में सुरक्षा उपलब्ध कराने को लिखा है.