27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : सभापति

समारोह. कोपवां में बालिका महाविद्यालय का हुआ स्थापनाफोटो : 13-असहाय लोगों के बीच कंबल बांटते विधान पर्षद के सभापति संवाददाता, डुमरांवमानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. गरीब व असहायों की मदद के लिए संपन्न समाज को सदैव आगे आना चाहिए. अगर समाज में जागरूकता रहे तो गरीबों का भरण-पोषण आसानी से पूरा हो […]

समारोह. कोपवां में बालिका महाविद्यालय का हुआ स्थापनाफोटो : 13-असहाय लोगों के बीच कंबल बांटते विधान पर्षद के सभापति संवाददाता, डुमरांवमानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. गरीब व असहायों की मदद के लिए संपन्न समाज को सदैव आगे आना चाहिए. अगर समाज में जागरूकता रहे तो गरीबों का भरण-पोषण आसानी से पूरा हो सकता है. उक्त बातें बतौर अतिथि बिहार विधान पर्षद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने प्रखंड के कोपवां गांव स्थित बालिका महाविद्यालय के स्थापना समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा की सुदूर गांव में लड़कियों के शिक्षा-दीक्षा को लेकर सामाजिक जागरूकता से समाज ऊंचे पायदान पर खड़ा रहेगा. अभिभावक बच्चियों के शिक्षा पर कोताही नहीं बरतें. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य साईं संगठन से जुडे़ विपिन पाठक एवं संचालन प्रिंस कुमार सिंह ने किया. विद्यालय परिवार द्वारा आये अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. इस समारोह के दौरान असहाय गरीबों के बीच कंबल व साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर एसके सिंह जिला पार्षद, अरविंद कुमार उर्फ बंटी शाही, बलिशंकर पांडेय, बद्री सिंह, सत्यदेव सिंह, गुड्डु सिंह, पूनम सिंह, उषा सिंह, ओम प्रकाश भुवन, अधिवक्ता अभय सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें