27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनओयू का सिल्वर जुबली कार्यक्रम कल, शामिल होंगे सीएम

– शाम को रंगारंग कार्यक्रम का भी होगा आयोजन संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय का सिल्वर जुबली कार्यक्रम 27 दिसंबर को होटल मौर्या में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. वहीं इस मौके पर शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल व वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के […]

– शाम को रंगारंग कार्यक्रम का भी होगा आयोजन संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय का सिल्वर जुबली कार्यक्रम 27 दिसंबर को होटल मौर्या में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. वहीं इस मौके पर शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल व वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर संध्या काल में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विवि के स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. वहीं सभी पूर्व कुलपतियों को सम्मानित किया जायेगा. – कार्यक्रम को वेबकास्ट करने की हो रही तैयारी एनओयू के सिल्वर जुबली कार्यक्रम का विवि के वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. कंप्यूटर सेंटर के इंचार्ज एएन पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण सुबह दस बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. कार्यक्रम की एक एक मिनट की रिकार्डिंग होगी और उसका लाइव प्रसारण किया जायेगा. (ँ३३स्र://२ी१ङ्म१ॅ.ू’ङ्म४स्रस्िंर.ल्ली३\\ल्लङ्म४ ) पर क्लिक करके कोई भी छात्र कार्यक्रम को घर बैठे भी देख सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें