सीवान/हाजीपुर: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बुधवार सीवान और हाजीपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सीवान-भटनी इलेक्ट्रिक लाइन का लोकार्पण किया और हाजीपुर-बछवाड़ा लाइन के विद्युतीकरण का शुभारंभ किया.
इस मौके पर उन्होंने बिहार की लंबित रेल परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया. कहा-गंगा पर दीघा व मुंगेर और कोसी नदी पर निर्मली में तीन बड़े रेल पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. मार्च, 2015 तक भटनी व गोरखपुर के बीच रेल लाइन का विद्युतीकरण पूरा हो जायेगा.
सीवान जंकशन पर रेल राज्यमंत्री ने सीवान-भटनी विद्युतीकृत रेलखंड का लोकार्पण किया गया. इस दौरान श्री सिन्हा ने इलेक्ट्रिक इंजनवाली मालगाड़ी को रवाना किया. सांसद ओम प्रकाश यादव की मांग पर श्री सिन्हा ने जीरादेई स्टेशन पर पर्याप्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ स्टेशन परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा तीन माह में लगाने का निर्देश महाप्रबंधक को दिया. उन्होंने कहा कि रेल बजट में छपरा से सीवान होकर वाराणसी के लिए मेमो ट्रेन व छपरा से लखनऊ के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा भी जल्द पूरी होगी. सीवान-भटनी रेल खंड के विद्युतीकरण में लगे रेलकर्मियों को अच्छा काम करने के लिए एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.
हाजीपुर स्टेशन परिसर में श्री सिन्हा ने हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य का रिमोट से शुभारंभ किया. समारोह में मंत्री ने कहा कि हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन का कार्य अब आरंभ किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बरौनी, सोनपुर एवं मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मेमू ट्रेन चलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास रेलवे को निजी करण करने का कोई प्रस्ताव नही है. रेलवे को विकसित करने के लिए विदेशी पूंजी के निवेश पर सरकार ने सहमति दी है.
इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार, वाराणसी मंडल के वरीय मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त, एडीआरएम आनंद भाटिया, सोनपुर के डीआरएम राजेश तिवारी सहित रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.