पटना: केंद्रीय विद्यालय में हाल में ऑनलाइन फी कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई है. अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन ही फी स्कूलों में जमा कर सकते हैं. लेकिन अब इसके लिए अभिभावक को स्टूडेंट्स का आधार यूनिक आइडेंटिटी नंबर (यूआइडी) स्कूल को उपलब्ध करवाना होगा. हाल में हुई केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविएस) के बोर्ड ऑफ गवर्नर की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
बैठक में यह कहा गया है कि हर केंद्रीय विद्यालय को इसका अनुपालन जल्द से जल्द करके देना है. इसके लिए केविएस की ओर से एक फॉर्मेट तैयार किया गया है. इसे क्रिसमस की छुट्टी के बाद स्कूलों को भरना होगा. हर केवी प्रशासन को उस फॉर्मेट को भर कर बोर्ड बॉफ गवर्नेस को डायरेक्ट उपलब्ध करवानी है. पूरी प्रक्रिया होने के बाद केंद्रीय विद्यालय के तमाम स्टूडेंट्स के फी कलेक्शन आधार नंबर पर ही किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स के पास आधार नंबर नहीं होगा, उन्हें ऑनलाइन फी जमा करने में प्रॉब्लम हो सकती है. केवीएस ने स्कूलों से स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया को एक महीने के अंदर पूरी कर लेनी है. हर बच्चे का फी कलेक्शन आधार नंबर पर ही होगा.
जनवरी में लिया जायेगा आधार नंबर: केविएस की ओर से तमाम केवि को निर्देश दिया गया है कि हर क्लास के स्टूडेंट्स का जल्द से जल्द आधार नंबर कलेक्ट करें. इसकी प्रक्रिया क्रिसमस की छुट्टी के बाद शुरू कर देनी है. केवीएस के अनुसार जनवरी के अंतिम तक इस फॉर्मेट को भर कर हर केवि को केवीएस के पास भेज देना है. जनवरी में तमाम स्टूडेंट्स के आधार नंबर लेने के बाद ऑनलाइन फी कलेक्शन में यूआइडी नंबर का इस्तेमाल नये सत्र से शुरू कर दिया जायेगा. हर बच्चे से यूआइडी नंबर लेने के बाद फार्मेट भरा जायेगा. इसके लिए जल्द ही केवि के अभिभावकों को भी निर्देश दिया जायेगा.
क्लास टीचर को तैयार करना है जानकारी: केंद्रीय विद्यालय के क्लास वन से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का यूआइडी तैयार करना है. केवीएस की ओर से हर स्टूडेंट्स से संबंधित 27 तरह की जानकारी मांगी गयी है. केवीएस से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स की जानकारी को हर क्लास के क्लास टीचर को तैयार करना है. तमाम स्टूडेंट्स का ब्लड ग्रुप भी हर टीचर से लेने को कहा गया है.
स्टूडेंट की जानकारी को केवीएस करेगा एकीकृत : 1. स्टूडेंट का नाम 2. नामांकन साल 3. स्टूडेंट्स के नामांकन का नंबर ( हर स्टूडेंट को केवीएस की ओर एक नंबर दिया जाता है) 4. गाजिर्यन का नाम 5. स्टूडेंट्स किस क्लास और सेक्शन की जानकारी. 6. स्टूडेंट का नामांकन की केटेगरी ( केवीएस के किस केटेगरी के तहत नामांकित है) 7. जन्म तिथि के साथ जेंडर की जानकारी 8. स्टूडेंट एससी, एसटी, ओबीसी और जेनरल किस केटेगरी में आता है. 9. मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी (फी जमा होने की जानकारी एसएमएस से दी जायेगी.