35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज एक साथ फेरे लेंगी 51 जोड़ियां

पटना : एक साथ 51 घोड़ों पर सवार दूल्हों की बरात शनिवार को आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन से निकलेगी. बैंड बाजे के साथ यह नाला रोड, जहाजी कोठी, बारी रोड, हथुआ मार्केट, बाकरगंज होते हुए शाम में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगी. यहां जयमाला व शादी की रस्म अदा की जायेगी. इसका आयोजन […]

पटना : एक साथ 51 घोड़ों पर सवार दूल्हों की बरात शनिवार को आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन से निकलेगी. बैंड बाजे के साथ यह नाला रोड, जहाजी कोठी, बारी रोड, हथुआ मार्केट, बाकरगंज होते हुए शाम में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगी. यहां जयमाला शादी की रस्म अदा की जायेगी.

इसका आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति कर रही है. मुख्य अतिथि राज्यपाल डीवाइ पाटील होंगे. चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष कुमार बनेटिया ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल होनेवाली जोड़ियां जहानाबाद, गया, चंपारण, समस्तीपुर, नालंदा, वैशाली, सहरसा, पटना जबलपुर से हैं.

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बारातियों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें इंडियन आइडल फेम दीपाली सहाय ऋतिका की प्रस्तुति होगी. कलाकार सुनील सिन्हा साईं भगवान पर झांकी पेश करेंगे. पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध भ्रूणहत्या के दुष्प्रभाव पुत्रियों के सामाजिक महत्व पर प्रेजेंटेशन देंगी. मौके पर फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मत्मज, गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह, व्यवसायी सुजीत कुमार सिंह, बाल कलाकार मास्टर अभिषेक राज ज्योति परिहार सम्मानित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें